बुकलेट
फेम (वित्तीय जागरूकता संदेश) आम जनता की जानकारी के लिए मूलभूत वित्तीय साक्षरता
संदेश उपलब्ध कराती है। इसमें 11 संस्थाओं/उत्पाद तदर्थ वित्तीय जागरूकता संदेश हैं
जैसे खाता खोलते समय प्रस्तुत कराए जाने वाले दस्तावेज (केवाईसी), बजटिंग, बचत और जिम्मेदाराना
उधार का महत्व, ऋण समय पर चुकाकर अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखना, आपके दरवाजे पर या
पास में बैंकिंग, बैंक और बैंकिंग लोकपाल के पास शिकायत दर्ज कराने का तरीका, इलेक्ट्रॉनिक
विप्रेषणों का उपयोग, केवल पंजीकृत संस्थाओं में ही पैसे का निवेश करना आदि।
दो पोस्टरों –
यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और
*99# (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंटरी सर्विस डेटा) में डिजिटल
भुगतानों के क्षेत्र में इन नई धारणाओं का वर्णन किया है।
इससे पहले, रिज़र्व
बैंक ने सचित्र बुकलटों की श्रृंखला प्रकाशित की थी।
"राजू" शीर्षक के अंतर्गत रिज़र्व बैंक ने बचत और बैंकिंग धारणाओं की आदत पर
सामग्री सृजित की थी।
"मनी कुमार" श्रृंखला में साथ-साथ रिज़र्व बैंक की भूमिका और कार्यों का वर्णन
किया गया है।
यह सभी 13 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं और इन्हें ‘डाउनलोड’ टैब पर आसानी
से डाउनलोड किया जा सकता है।
|