भारतीय रिजर्व बैंक ‘भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित संस्थाओं के विरुद्ध शिकायतों के निवारण’ हेतु समाचार पत्रों में विज्ञापन के प्रकाशन के लिए ई-निविदा आमंत्रित करता है। उक्त विज्ञापन (नमूना संलग्न) हिन्दी और अंग्रेजी दैनिक में जनवरी 2026 के किसी भी रविवार को तथा वित्तीय दैनिक में उसके अगले सोमवार को (उस रविवार के अगले दिन जब विज्ञापन हिन्दी एवं अँग्रेजी दैनिक में प्रकाशित होगा) प्रकाशित किया जाना है। निविदाकर्ताओं को प्रत्येक श्रेणी अर्थात हिंदी, अंग्रेजी तथा वित्तीय दैनिक में शीर्ष दो अग्रणी समाचार पत्रों के लिए उद्धरण प्रस्तुत करना होगा।
ई-निविदा की प्रक्रिया एमएसटीसी लि. के ई-निविदा पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprocn/) के (नियम और शर्तों के अनुसार) माध्यम से की जाएगी। सभी इच्छुक कंपनियों/ एजेंसियों/ फर्मों को ई-निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए ऊपर उल्लिखित वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी लि. में पंजीकरण करना होगा। ई-निविदा की समय-सारणी निम्नानुसार है:
2. बैंक सबसे कम बोली की निविदा स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है और किसी भी निविदा को पूर्ण रूप से अथवा आंशिक रूप से स्वीकार करने का अधिकार उसके पास सुरक्षित है। बैंक के पास यह भी अधिकार सुरक्षित है कि वह बगैर कोई कारण बताए सभी निविदाओं को अस्वीकार कर सकता है।
3. वेंडर द्वारा किसी भी शर्त के साथ कोई भी निविदा/उद्धरण स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस तरह के निविदा/उद्धरण को बैंक द्वारा खारिज कर दिया जाएगा।
4. यदि निविदा के संबंध में भविष्य में कोई संशोधन/ शुद्धिपत्र जारी किया जाता है, तो उसे उपरोक्तानुसार केवल भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट और एमएसटीसी की वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा और उसे समाचार-पत्र में प्रकाशित नहीं किया जाएगा।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिज़र्व बैंक कानपुर