आरबीआई/2025-26/70
विवि.आरईटी.आरईसी.42/12.07.160/2025-26
जुलाई 25, 2025
सभी बैंक
महोदया/महोदय
“देवगिरी नागरी सहकारी बैंक लि., छत्रपति संभाजीनगर” को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल करना
यह सूचित किया जाता है कि दिनांक 8 जुलाई 2025 को भारत के राजपत्र (भाग III - खंड 4) में प्रकाशित दिनांक 12 जून 2025 की अधिसूचना सीओ.डीओआर.आरएयूजी.संख्या एस2018/08.02.636/2025-2026 के द्वारा “देवगिरी नागरी सहकारी बैंक लि., छत्रपति संभाजीनगर” को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया है।
भवदीय,
(मनोरंजन पाढ़ी)
मुख्य महाप्रबंधक |
|