Click here to Visit the RBI’s new website

उपभोक्ता शिक्षण और संरक्षण

हमारी ग्राहक पहुंच नीति का लक्ष्य आमजनता को सूचना प्रदान करना है जिससे कि वे बैंकिंग सेवाओं के संबंध में अपनी अपेक्षाओं, विकल्पों और अधिकारों तथा बाध्यताओं के बारे में जान सकें। हमारे ग्राहक सेवा प्रयासों को ग्राहक के अधिकारों की रक्षा करने, ग्राहक सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने और संपूर्ण बैंकिंग क्षेत्र और रिज़र्व बैंक में शिकायत निवारण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डिजाइन किया गया है।

अधिसूचनाएं


रिज़र्व बैंक - एकीकृत ओम्बड्समैन योजना, 2021 (आरबी-आईओएस, 2021)

कार्यपालक निदेशक

भारतीय रिज़र्व बैंक
मुंबई

रिज़र्व बैंक - एकीकृत ओम्बड्समैन योजना, 2021 (आरबी-आईओएस, 2021)

अधिसूचना

संदर्भ.के.का.सीईपीडी.पीआरएस.सं.S684/13-55-001/2025-2026

07 अक्तूबर 2025

बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, और दिनांक 05 अगस्त 2022 की अधिसूचना सीईपीडी.पीआरडी.सं.एस544/13.01.001/2022-23 में आंशिक संशोधन करते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक, इस बात से संतुष्ट होकर कि ऐसा करना जनहित में है, एतद्द्वारा निदेश देता है कि बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 में परिभाषित राज्य सहकारी बैंकों और केंद्रीय सहकारी बैंकों को भी रिज़र्व बैंक - एकीकृत ओम्बड्समैन योजना, 2021 (योजना) के प्रयोजन के लिए एक 'विनियमित संस्था' माना जाएगा।

2. तदनुसार, यह योजना राज्य सहकारी बैंकों एवं केंद्रीय सहकारी बैंकों पर लागू होगी, सिवाय उस सीमा तक जो योजना के अंतर्गत विशेष रूप से अपवर्जित है।

3. यह अधिसूचना 01 नवंबर 2025 से प्रभावी होगी।

4. इस समावेशन के साथ, योजना के अंतर्गत निम्नलिखित विनियमित संस्थाएँ शामिल हैं:

क. सभी वाणि‍ज्यि‍क बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राज्य सहकारी बैंक, केंद्रीय सहकारी बैंक, अनुसूचित प्रा‍थमिक (शहरी) सहकारी बैंक और गैर-अनुसूचित प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक जिनकी जमा राशि पिछले वित्त वर्ष के लेखा-परीक्षित तुलन-पत्र की तारीख को 50 करोड़ और उससे अधिक हैं;

ख. सभी गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियां (आवास वित्‍त कंपनियों को छोडकर) जो (क) जमा स्‍वीकारने हेतु प्राधिकृत हैं; या (ख) जिनके ग्राहक इंटरफ़ेस हैं और जिनकी अस्तियाँ पिछले वित्त वर्ष के लेखा-परीक्ष‍ित तुलन-पत्र की तारीख को 100 करोड़ और उससे अध‍िक हैं;

ग. योजना के अंतर्गत परिभाषित सभी भुगतान प्रणाली प्रतिभागी; तथा

घ. साख सूचना कंपनियाँ

(नीरज निगम)

2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख

© भारतीय रिज़र्व बैंक । सर्वाधिकार सुरक्षित

दावा अस्‍वीकरणकहाँ क्‍या है |