Click here to Visit the RBI’s new website

विहंगावलोकन

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय कूटनीति पर रिज़र्व बैंक का ध्यान केंद्रीत करने और वैश्विक विनियामक मानकों के निर्माण में भागीदारी के लिए 3 नवंबर, 2014 को अंतर्राष्ट्रीय विभाग का निर्माण किया गया था। विभाग अंतरराष्ट्रीय मंचों में भागीदारी और इस क्षेत्र में शीर्ष प्रबंधन की वार्ता में सहयोग करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग में उनकी भागीदारी को सुविधाजनक बनाने हेतु उत्तरदायी है। इस क्षेत्र के मुद्दों पर रिज़र्व बैंक के रुख को तैयार करने हेतु यह अनुसंधान उन्मुख है। विभाग अन्य केंद्रीय बैंकों के साथ तकनीकी सहयोग के मामलों सहित रिज़र्व बैंक की बाह्य सेवाओं और संबंधों हेतु भी उत्तरदायी है।

बहुपक्षीय सहयोग

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं और मानक निर्धारण निकायों के साथ सहयोग

द्विपक्षीय सहयोग

केंद्रीय बैंक मुद्रा स्वैप

अनुसंधान


 

© भारतीय रिज़र्व बैंक । सर्वाधिकार सुरक्षित

दावा अस्‍वीकरणकहाँ क्‍या है |