Click here to Visit the RBI’s new website

गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियां

यद्यपि यह भूमिका हमारी गतिविधियों का एक ऐसा पहलू है, जिसके संबंध में स्‍पष्‍ट रूप से कहीं उल्‍लेख तो नहीं है, किंतु अति महत्‍वपूर्ण गतिविधियों की श्रेणी में इसकी गिनती की जाती है। इसके अंतर्गत अर्थव्‍यवस्‍था के उत्‍पादक क्षेत्रों को ऋण उपलब्‍धता सुनिश्चित करना, देश की वित्‍तीय मूलभूत संरचना के निर्माण हेतु संस्‍थाओं की स्‍थापना करना, किफायती वित्‍तीय सेवाओं की सुलभता बढ़ाना तथा वित्‍तीय शिक्षण एवं साक्षरता को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं।

प्रेस प्रकाशनी


(344 kb )
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 10 एनबीएफ़सी का पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त किया

21 जुलाई 2025

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 10 एनबीएफ़सी का पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया है।

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख निरस्तीकरण आदेश की तारीख
1 परिधि ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड दूसरी मंजिल, अप्सरा सिनेमा बिल्डिंग, डॉ डी.बी. मार्ग, ग्रांट रोड, मुंबई, महाराष्ट्र - 400007 13.00973 12 अगस्त 1998 25 जून 2025
2 प्रोग्रेसिव सिक्योरिटीज़ प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर ए-10, नारदाना इंडस्ट्रियल एरिया, नारदाना, महाराष्ट्र - 425404 13.00849 26 मई 1998 25 जून 2025
3 सानवा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड सानवा हाउस, 97/99 मुंबई समाचार मार्ग, फोर्ट, मुंबई, महाराष्ट्र - 400023 13.00189 03 मार्च 1998 25 जून 2025
4 सनफ्लेक्स फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड 101-ए, लुंबिनी पैलेस, मेन तेजपाल रोड, विले पार्ले (पूर्व), मुंबई, महाराष्ट्र - 400057 13.00088 26 फरवरी 1998 25 जून 2025
5 तिरुपति होल्डिंग्स लिमिटेड एयर इंडिया बिल्डिंग, 14 वीं मंजिल, नरीमन पॉइंट, बॉम्बे 21, मुंबई, महाराष्ट्र - 400021 13.00359 18 मार्च 1998 25 जून 2025
6 वसंत सांघवी सिक्योरिटीज़ प्राइवेट लिमिटेड 110 रत्ना दीप 76/78, जे.एस.एस रोड, ओपेरा हाउस, मुंबई, महाराष्ट्र - 400004 बी-13.01,725 05 फरवरी 2004 25 जून 2025
7 विविड फाइनेंस एंड होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड 107/108, मिडास, सहार प्लाज़ा कॉम्प्लेक्स, जे.बी.नगर, अंधेरी-कुर्ला रोड, अंधेरी (ई), मुंबई, महाराष्ट्र - 400059 13.00581 31 मार्च 1998 25 जून 2025
8 वैरायटी इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड पहली मंजिल, राजा बहादुर, मैनशन अंबालाल दोशी मार्ग, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, फोर्ट, मुंबई, महाराष्ट्र - 400001 13.01272 28 जुलाई 1999 25 जून 2025
9 सैम तुल इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड यूनिट- 1044, इज्मिमा कॉम्प्लेक्स, 10वीं मंजिल ऑफ लिंक रोड मलाड (पश्चिम), मुंबई, महाराष्ट्र - 400064 13.00167 02 मार्च 1998 25 जून 2025
10 श्रीरामंजनेय लीजिंग एंड फाइनेंस पी लिमिटेड नंबर 11, गोविंद भवन, एस.वी. रोड, ऑफ चिंचोली नाका, मलाड वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र - 400064 बी-13.01402 11 अक्तूबर 2000 25 जून 2025

अतः ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत यथापरिभाषित गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं करेंगी।

(पुनीत पंचोली) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/746

2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख

© भारतीय रिज़र्व बैंक । सर्वाधिकार सुरक्षित

दावा अस्‍वीकरणकहाँ क्‍या है |