Click here to Visit the RBI’s new website

गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियां

यद्यपि यह भूमिका हमारी गतिविधियों का एक ऐसा पहलू है, जिसके संबंध में स्‍पष्‍ट रूप से कहीं उल्‍लेख तो नहीं है, किंतु अति महत्‍वपूर्ण गतिविधियों की श्रेणी में इसकी गिनती की जाती है। इसके अंतर्गत अर्थव्‍यवस्‍था के उत्‍पादक क्षेत्रों को ऋण उपलब्‍धता सुनिश्चित करना, देश की वित्‍तीय मूलभूत संरचना के निर्माण हेतु संस्‍थाओं की स्‍थापना करना, किफायती वित्‍तीय सेवाओं की सुलभता बढ़ाना तथा वित्‍तीय शिक्षण एवं साक्षरता को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं।

प्रेस प्रकाशनी


(318 kb )
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 21 एनबीएफ़सी के पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त किए

13 अक्तूबर 2025

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 21 एनबीएफ़सी के पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त किए

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित कंपनियों के पंजीकरण प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया है।

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख निरस्तीकरण आदेश की तारीख
1 आनंद प्राइवेट लिमिटेड चौथी मंजिल, मैग्नेट हाउस, डगल रोड, बैलार्ड एस्टेट, फोर्ट, मुंबई, महाराष्ट्र – 400038 13.00313 09 मार्च 1998 05 सितंबर 2025
2 आनंद कॉर्पोरेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड मैग्नेट हाउस, चौथी मंजिल, एनएम मार्ग, बैलार्ड एस्टेट, मुंबई – 400038 13.00310 09 मार्च 1998 05 सितंबर 2025
3 एथेना फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड. 4704, पुणे-मुंबई रोड, पिंपरी चौक, पिंपरी, पुणे, महाराष्ट्र - 411018 13.00013 22 सितंबर 2000 05 सितंबर 2025
4 बार्टर लीजिंग एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड अमृत विला, 29- मोदी स्ट्रीट, फोर्ट, मुंबई, महाराष्ट्र, 400001 13.01552 08 फरवरी 2002 05 सितंबर 2025
5 डिम्पल्स सिने एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड (जिसे डिम्पल्स लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है) पार्क एवेन्यू 16/29वीं रोड जंक्शन, पाली नाका के पास, बांद्रा पश्चिम, मुंबई-400050) 13.00682 20 अप्रैल 1998 18 सितंबर 2025
6 दीवान संस होल्डिंग एंड कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड नूरुद्दीन चैंबर्स, पहली मंजिल, देवजी रतनसे मार्ग, मस्जिद (पूर्व), मुंबई, महाराष्ट्र - 400009 13.01558 11 फरवरी 2002 18 सितंबर 2025
7 एलिगेंट कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड 47-ए, तीसरी मंजिल, प्लॉट 308, हनुमान बिल्डिंग, पेरिन नरीमन स्ट्रीट, फोर्ट मार्केट, फोर्ट, मुंबई, महाराष्ट्र – 400001 13.01696 06 जनवरी 2004 18 सितंबर 2025
8 फैक्स कंप्यूटर्स एंड फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सी-001, मैराथन इनोवा, जी.के. मार्ग के पास, पेनिनसुला कॉर्पोरेट पार्क के सामने, लोअर परेल (पश्चिम), मुंबई, महाराष्ट्र – 400013 13.01748 05 फरवरी 2004 18 सितंबर 2025
9 पंचसार लीजिंग एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड. तीसरी मंजिल 8 नानाभाई लेन मानेक मेंशन फोर्ट, मुंबई, महाराष्ट्र - 400001 13.00206 03 मार्च 1998 29 सितंबर 2025
10 मोनोटोना सिक्योरिटीज लिमिटेड (जिसे चैंपियन फिनसेक लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है) चैंपियन फिनसेक लिमिटेड, दालमल टावर्स, कार्यालय संख्या 615, छठवीं मंजिल, 211 प्रेस जर्नल मार्ग, नरीमन पॉइंट, मुंबई सिटी, मुंबई, महाराष्ट्र – 400021 13.00958 04 अगस्त 1998 29 सितंबर 2025
11 मोर्टा फिनलीज एंड इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 124, अंधेरी यूनिवर्सल औद्योगिक परिसर, बैंक ऑफ इंडिया के ऊपर, जेपी रोड, अंधेरी (पश्चिम), मुंबई, महाराष्ट्र – 400058 13.01529 25 जुलाई 2001 29 सितंबर 2025
12 ओटोमन फिनलीज एंड इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 124, अंधेरी यूनिवर्सल औद्योगिक परिसर, सीएचएस लिमिटेड, जेपी रोड, एनआर ढाके कॉलोनी, अंधेरी (पश्चिम), मुंबई शहर, मुंबई, महाराष्ट्र - 400058 बी-13.01485 17 फ़रवरी 2001 29 सितंबर 2025
13 पाल क्रेडिट एंड कैपिटल लिमिटेड 58 नरीमन भवन, पाँचवीं मंजिल, नरीमन पॉइंट, मुंबई सिटी, मुंबई, महाराष्ट्र – 400021 13.00817 25 मई 1998 29 सितंबर 2025
14 श्रेनुज इन्वेस्टमेंट्स एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 506 धरम पैलेस 100-103 एनएस पाटकर मार्ग, मुंबई, महाराष्ट्र - 400007 13.00562 31 मार्च 1998 29 सितंबर 2025
15 श्यामल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग लिमिटेड 20 बी खटाऊ बिल्डिंग अलकेश दिनेश मोदी मार्ग किला, मुंबई, महाराष्ट्र - 400023 13.0017 02 मार्च 1998 29 सितंबर 2025
16 देवी इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कमरा नं. 7, दूसरी मंजिल, डोसा मेंशन, 1/6, सर पीएम रोड, फोर्ट, मुंबई, महाराष्ट्र - 400001 एन-13.01974 18 जून 2010 29 सितंबर 2025
17 धुलेवा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 501, खटाऊ हाउस, 15-ए, जे. मेहता रोड, मुंबई, महाराष्ट्र - 400006 13.00563 31 मार्च 1998 29 सितंबर 2025
18 शाह फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कार्यालय संख्या 209, दूसरी मंजिल, एम.एल. स्पेस, दशरथलाल जोशी रोड, विले पार्ले (पश्चिम), मुंबई, महाराष्ट्र - 400056 13.01509 10 अप्रैल 2001 29 सितंबर 2025
19 आस्था ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क लिमिटेड (पहले ट्रिमलाइन इन्वेस्टमेंट्स कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) यूनिट नं.317, तीसरी मंजिल, मोरया लैंडमार्क 1, प्लॉट नं. बी25, सीटीएस नं.594, अंधेरी लिंक रोड के पास, अंधेरी पश्चिम, मुंबई, महाराष्ट्र - 400053 13.01182 17 फरवरी 1999 29 सितंबर 2025
20 उन्नो इंडस्ट्रीज लिमिटेड बी1/ए, उत्कर्ष को-ऑप हाउसिंग सोसाइटी, एम.ए.रोड, अंधेरी वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र - 400058 बी-13.01987 15 मार्च 2011 29 सितंबर 2025
21 ज़र्बिया फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड दि अफेयर्स, यूनिट नंबर 5 और 6, पहली मंजिल, प्लॉट नंबर 9, सेक्टर नंबर 17, सानपाड़ा, नवी मुंबई, महाराष्ट्र – 400706 बी-13.01636 27 दिसंबर 2018 29 सितंबर 2025

अतः ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत यथापरिभाषित गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं करेंगी।

(ब्रिज राज)   
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1302

2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख

© भारतीय रिज़र्व बैंक । सर्वाधिकार सुरक्षित

दावा अस्‍वीकरणकहाँ क्‍या है |