4 अप्रैल 2025
श्री संजय मल्होत्रा, गवर्नर के हस्ताक्षर वाले महात्मा गांधी (नई) शृंखला में
₹10 और ₹500 मूल्यवर्ग के बैंक नोट का निर्गम
भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही महात्मा गांधी (नई) शृंखला में ₹10 और ₹500 मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करेगा, जिन पर श्री संजय मल्होत्रा, गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे। इन नोटों की डिज़ाइन हर तरह से महात्मा गांधी (नई) शृंखला के ₹10 और ₹500 मूल्यवर्ग के बैंक नोटों जैसी ही है। रिज़र्व बैंक द्वारा अतीत में जारी किए गए ₹10 मूल्यवर्ग के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी महात्मा गांधी (नई) शृंखला के ₹500 रुपए मूल्यवर्ग के सभी बैंक नोट भी वैध मुद्रा बने रहेंगे।
(पुनीत पंचोली)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/36
|