17 नवंबर 2025
सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना के अंतर्गत समय-पूर्व मोचन – 18 नवंबर 2025 को देय
2020-21 की शृंखला VIII के समय-पूर्व मोचन के लिए मोचन मूल्य
सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना पर भारत सरकार की दिनांक 9 अक्तूबर 2020 की अधिसूचना एफ.सं.4(4)–बी(डब्ल्यूएंडएम)/2020 (एसजीबी 2020-21 शृंखला VIII - जारी करने की तारीख 18 नवंबर 2020) के अनुसार, स्वर्ण बॉण्ड के जारी होने की तारीख, जिस तारीख से ब्याज देय है, से पांच वर्ष के बाद उस स्वर्ण बॉण्ड के समय-पूर्व मोचन की अनुमति दी जा सकती है। तद्नुसार, उपरोक्त शृंखला के समय-पूर्व मोचन की देय तिथि 18 नवंबर 2025 होगी।
2. इसके अलावा, एसजीबी का मोचन मूल्य, मोचन की तारीख से पहले के तीन कार्य दिवसों के इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले स्वर्ण के बंद भाव के साधारण औसत पर आधारित होगा। तद्नुसार, 18 नवंबर 2025 को देय समय-पूर्व मोचन के लिए मोचन मूल्य ₹12,476/- (बारह हजार चार सौ छिहत्तर रुपये मात्र) प्रति एसजीबी यूनिट होगा, जो तीन कार्य दिवसों अर्थात् 13 नवंबर 2025, 14 नवंबर 2025 और 17 नवंबर 2025 को स्वर्ण के बंद भाव के साधारण औसत पर आधारित होगा।
अजीत प्रसाद
उप महाप्रबंधक (संचार)
प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1522 |