Click here to Visit the RBI’s new website

भुगतान और निपटान प्रणाली

अर्थव्‍यवस्‍था की समग्र दक्षता में सुधार करने में भुगतान और निपटान प्रणाली महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके अंतर्गत राशि-मुद्रा, चेकों जैसी कागज़ी लिखतों के सुव्‍यवस्थित अंतरण और विभिन्‍न इलेक्‍ट्रॉनिक माध्‍यमों के लिए विभिन्‍न प्रकार की व्‍यवस्‍थाएं हैं।

प्रेस प्रकाशनी


(299 kb )
डिजिटल पब्लिक प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आर्थिक सुदृढ़ता को सशक्त करने संबंधी उच्च स्तरीय संवाद 14 अक्तूबर 2025 - वाशिंगटन, डी.सी.

16 अक्तूबर 2025

डिजिटल पब्लिक प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आर्थिक सुदृढ़ता को सशक्त करने संबंधी उच्च स्तरीय संवाद
14 अक्तूबर 2025 - वाशिंगटन, डी.सी.

भारत के डिजिटल पब्लिक प्लेटफॉर्म (डीपीपी), समवेशी संवृद्धि और नवोन्मेष के लिए एक मज़बूत मुख्य स्त्रोत (कैटलिस्ट) बन गए हैं। डिजिटल पहचान (आधार) और तत्काल भुगतान (एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस - यूपीआई) के लिए शुरुआती प्लेटफॉर्म ने बड़े पैमाने पर सुदृढ़, किफ़ायती लोक सेवा वितरण प्रणाली बनाने का तरीका सफलतापूर्वक दर्शाया है।

इन सीख को साझा करने और सहकार्यता के अवसर तलाशने के लिए, 14 अक्तूबर 2025 को वाशिंगटन, डी.सी. में विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की वार्षिक बैठक के अवसर पर, भारतीय रिज़र्व बैंक ने “डिजिटल पब्लिक प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आर्थिक सुदृढ़ता को सशक्त करने संबंधी उच्च स्तरीय संवाद” आयोजित किया। इस समारोह में 38 देशों के केंद्रीय बैंकों ने भाग लिया, जिसमें 22 गवर्नर और अन्य वरिष्ठ निर्णायक निर्माता भी शामिल थे।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक, श्री संजय मल्होत्रा ​​ने भारत के डीपीपी पारितंत्र तथा डिजिटलीकरण और वित्तीय समावेशन विशेषकर सरकारी अंतरण भुगतान में उनकी भूमिका के बारे में एक संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की सच्ची भावना के साथ, भारत डिजिटल बदलाव को तेज़ करने के लिए ऐसे प्लेटफ़ॉर्म के आस-पास अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

(ब्रिज राज)   
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1322

2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख

© भारतीय रिज़र्व बैंक । सर्वाधिकार सुरक्षित

दावा अस्‍वीकरणकहाँ क्‍या है |