28 अक्तूबर 2025
विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 45वीं छमाही रिपोर्ट: अप्रैल – सितंबर 2025
विदित है कि फरवरी 2004 में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने देश की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन में अधिक पारदर्शिता लाने तथा प्रकटीकरण को बढ़ाने के लिए विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन पर अर्ध-वार्षिक रिपोर्ट संकलित करने तथा उन्हें सार्वजनिक करने की पद्धति शुरू की थी।
इस संबंध में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज सितंबर 2025 के अंत के संदर्भ में विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 45वीं छमाही रिपोर्ट जारी की है।
अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियां 668.33 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 700.09 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई।
भारत की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों की नवीनतम स्थिति निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध है:
https://www.rbi.org.in/Scripts/WSSView.aspx?Id=28009
(ब्रिज राज)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1400 |