13 नवंबर 2025
भारतीय रिज़र्व बैंक ने इरिंजालकुडा टाउन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की सलाहकार समिति का
पुनर्गठन किया
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 30 जुलाई 2025 को इरिंजालकुडा टाउन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर सर्व समावेशी निदेश (एआईडी) लागू किए थे। इसके बाद रिज़र्व बैंक ने बैंक के बोर्ड को 12 महीने की अवधि के लिए अधिक्रमित कर दिया और एक प्रशासक तथा सलाहकार समिति (सीओए) की नियुक्ति की, जैसाकि 7 अक्तूबर 2025 की प्रेस प्रकाशनी में घोषित किया गया है।
श्री टी.ए. मोहम्मद सगीर, सलाहकार समिति के सदस्य ने व्यक्तिगत कारणों से सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में बने रहने में असमर्थता व्यक्त की है। तदनुसार, 13 नवंबर 2025 को प्रशासक के लिए सलाहकार समिति का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया है। अब सलाहकार समिति में शामिल होंगे:
i) श्री मोहनन के, पूर्व उप महाप्रबंधक, साउथ इंडियन बैंक; और
ii) श्री मोहन टी एम, पूर्व महाप्रबंधक, साउथ इंडियन बैंक
प्रशासक (श्री राजू एस. नायर) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रिज़र्व बैंक घटनाक्रम पर कड़ी नज़र रख रहा है और बैंक के जमाकर्ताओं के हित में आवश्यक कदम उठाता रहेगा।
(ब्रिज राज)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1498 |